हमारा लक्ष्य हमारे ग्रह के प्राकृतिक पर्यावरण के क्षरण को रोकने और भविष्य का निर्माण करना है जहाँ मनुष्य प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर रहे।
27 नवम्बर, 1969 को एक चैरटबल ट्रस्ट के तौर पर वर्ल्ड वाइड फण्ड फॉर नेचर - इंडिया (डब्ल्यू डब्ल्यू एफ - इंडिया) को पृथ्वी के प्राकर्तिक वातारवण के क्षरण को रोकने और ऐसे भविष्य के निर्माण के लिए स्थापित किया गया था जहाँ मनुष्य प्रकृति के साथ सामंजस्य एवं ताल-मेल बनाकर रहे। करीब पांच दशकों के अनुभव के साथ, पर्यावरण और उसके संगरक्षण के क्षेत्र में डब्ल्यू डब्ल्यू एफ - इंडिया देश की एक शीर्ष संरक्षण संस्था है। 1969 से 1987 तक संगठन को वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड - इंडिया के नाम से जाना जाता था तत्पश्चात संस्था का नाम परिवर्तित कर वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर - इंडिया कर दिया गया।
डब्ल्यू डब्ल्यू एफ - इंडिया एक विज्ञान आधारित संस्था है जो प्रजाितयों और उनके प्राकृितक वासों के संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, जल एवं पर्यावरण-शिक्षा सहित अन्य कई मुद्दों पर काम करती है। समय के साथ, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ - इंडिया के दृिष्टकोण में विस्तृता आयी है, जो संगरक्षण के विभिन्न मुद्दों पर संगठन की समग्र समझ-बूझ को प्रतिबिंबित करता है। डब्ल्यू डब्ल्यू एफ - इंडिया सक्रिय रूप से पर्यावरण संगरक्षण को प्रोत्साहन देता है और इस उद्देश्य से विभिन्न साझेदार संस्थाओं जैसे भारत सरकार, एन जी ओ, विधालयों, महाविद्यालयों, कॉर्पोरेट, विधार्थीओ एवं अन्य व्यक्तियों के साथ परस्पर कृत्य करता है.
पृथ्वी के प्राकृितक पयार्वरण के क्षरण को रोकना और निम्नलिखित कार्यो से ऐसे भविष्य का निर्माण करना जहाँ मनुष्य प्रकृित के साथ सामंजस्य बनाकर रहे:
- विश्व की जैविक विविधता को संरिक्षत करना
- सुनिश्चित करना की सतत तौर से अक्षय प्राकृितक संसाधन का उपयोग हो
- प्रदुषण और बेहिसाब उपभोग में कमी को प्रोत्साहित करना